BJP का 2024 चुनाव प्रचार अभियान ग़लत सूचना और मुसलमानों से नफरत पर आधारित है CC BY  — 2024 के चुनाव अभियान में ग़लत जानकारी की कितनी बड़ी भूमिका होगी? ये सवाल कई प्लेटफ़ार्म्स पर बहुत से लोगों ने पूछा है. जैसे-जैसे भारतीय चुनाव का महासमर अपने चरम... The post BJP का 2024 चुनाव प्रचार अभियान ग़लत सूचना और मुसलमानों से नफरत पर आधारित है appeared first on Alt News. ... Alt News 3 hr
2023 में, साढ़े सात करोड़ लोग आन्तरिक रूप से विस्थापित Attribution+  — अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) की एक नई रिपोर्ट दर्शाती है कि वर्ष 2023 के अन्त तक, विश्व भर में सात करोड़ 59 लाख लोग आन्तरिक रूप से विस्थापितों के तौर पर रह रहे थे. सूडान और फ़लस्तीन में हिंसक टकरावों के कारण पिछले साल के अन्तिम तीन महीनों में विस्थापितों की संख्या बढ़ी है. ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 3 hr
कैसे बायोइंजीनियरिंग ने एक हिमालयी सड़क को बाढ़ से बचाया CC BY-NC-ND  — हर मौसम में लोगों को कनेक्टिविटी की सुविधा देने के लिए एक प्रमुख सरकारी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत हिमाचल प्रदेश में असुरक्षित ढलानों को धंसने से बचाने और स्थिरता बनाये रखने की खातिर बायोइंजीनियरिंग तकनीक का उपयोग किया गया। The post कैसे बायोइंजीनियरिंग ने एक हिमालयी सड़क को बाढ़ से बचाया appeared first on Dialogue Earth. ... The Third Pole 3 hr
ग़ाज़ा: रफ़ाह में इसराइली बमबारी के बीच, साढ़े चार लाख फ़लस्तीनी हुए विस्थापित Attribution+  — संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों का कहना है कि दक्षिणी ग़ाज़ा में स्थित रफ़ाह शहर के अधिकाँश इलाक़े अब वीरान हो चुके हैं. पिछले सप्ताह, इसराइली सेना द्वारा जगह ख़ाली करने के आदेश दिए जाने के बाद से अब तक क़रीब साढ़े चार लाख फ़लस्तीनी जबरन विस्थापन के लिए और अन्य इलाक़ों में शरण लेने के लिए मजबूर हुए हैं. ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 4 hr
अफ़ग़ानिस्तान: भीषण बाढ़ से तबाही, यूएन एजेंसियों के सहायता प्रयासों में तेज़ी Attribution+  — पूर्वोत्तर अफ़ग़ानिस्तान में स्थित बाग़लान प्रान्त में मूसलाधार बारिश के कारण भीषण बाढ़ से जान-माल की तबाही हुई है और कम से कम 180 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. दो हज़ार से अधिक घर प्रभावित हुए हैं, कृषि योग्य भूमि बर्बाद हो गई है, मवेशी बह गए हैं, स्कूल बन्द हैं. अफ़ग़ानिस्तान में यूएन विकास कार्यक्रम के स्थानीय प्रतिनिधि, स्टीफ़न रॉड्रिक्स ने यूएन न्यूज़ से एक बातचीत में बताया कि स्वास्थ्य, प्रवासन, बाल कल्याण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसियों का एक संयुक्त यूएन समन्वय तंत्र राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा है. एक वीडियो... ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 7 hr
PM मोदी के समर्थन में लारा दत्ता के हवाले से वायरल बयान एडिटेड है, देखें VIDEO CC BY-ND  — दावा: पीएम मोदी के समर्थन में लारा दत्ता के दावे से हवाले से एक आपत्तिजनक बयान वायरल है. वायरल हो रहे ग्राफिक में न्यूज 24 का कार्ड इस्तेमाल किया गया है. इसमें लिखा है, 'सब लोगों को खुश रख पाना मुश्किल है और पीएम भी इंसान हैं. यह काम किसी बारडांसर के ही बस में हो सकता है जिससे बार में आनेवाले सभी ग्राहक खुश रहते हैं.'फैक्ट: बूम ने अपनी जांच में पाया कि पीएम मोदी के समर्थन में लारा दत्ता के बयान वाले ग्राफिक में अलग से आपत्तिजनक लाइनें जोड़ी गई हैं.कैसे पता की सच्चाई: बूम को वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर का रिप्लाई मिला जिसने न्यूज 24 का ओरिजनल पोस्ट शेयर किया था. हमें एंटरटेनमेंट न्यूज चैनल जूम के यूट्यूब चैनल पर लारा दत्ता के पूरे इंटरव्यू वाला वीडियो भी मिला. इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि आखिर पीएम मोदी भी एक इंसान हैं और सबको खुश रखना मुश्किल है. इसमें कहीं भी बारडांसर वाले कथन का जिक्र नहीं किया था.पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें. ... BOOM Live 8 hr
अमित शाह का SC-ST आरक्षण खत्म करने वाला बयान एडिटेड है, देखें VIDEO CC BY-ND  — दावा: वीडियो में अमित शाह कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनी तो SC-ST और OBC आरक्षण खत्म कर देंगे.फैक्ट: बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में अमित शाह तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे थे. कैसे पता की सच्चाई: हमने पाया कि वायरल वीडियो में V6 न्यूज का वाटरमार्क मेंशन था. यहां से हिंट लेकर हम V6 News Telagu के यूट्यूब चैनल पर पहुंचे, यहां हमें 23 अप्रैल 2023 का अपलोड किया गया अमित शाह के पूरे भाषण का वीडियो मिला. हमने पाया कि पिछले साल तेलंगाना के चेवल्ला में दिए गए इस भाषण में अमित शाह तत्कालीन के चंद्रशेखर राव की सरकार को घेरते हुए मुस्लिम आरक्षण हटाने की बात कर कर रहे थे.पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें. ... BOOM Live 9 hr
पीएम मोदी की जीत पर संशय व्यक्त करते हुए नीतीश कुमार का पुराना वीडियो वायरल CC BY-ND  — बूम ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2022 का है, तब नीतीश कुमार एनडीए के साथ नहीं थे. ... BOOM Live 10 hr
बीजेपी नेता को जूते-चप्पल की माला पहनाने का वीडियो पुराना है CC BY-ND  — बूम ने पाया कि वीडियो जनवरी 2018 का है, जब मध्य प्रदेश के धामनोद में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश शर्मा को चुनाव प्रचार के दौरान एक व्यक्ति ने जूतों की माला पहना दी थी. ... BOOM Live 12 hr
खराब और पुराने टायर क्यों हैं पर्यावरण के लिए गंभीर मुद्दा? CC BY-ND  — दिसंबर 2022 में भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार बन गया। भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में ऑटोमोबाइल सेक्टर का योगदान लगभग 7 प्रतिशत का है। जैसे-जैसे गाड़ियों का बाजार बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भारत के टायर बाजार में भी बढ़ोतरी हो रही है। साल 2022 में […] The post खराब और पुराने टायर क्यों हैं पर्यावरण के लिए गंभीर मुद्दा? appeared first on Mongabay हिन्दी. ... Mongabay 13 hr
बदलाव के गीत गातीं मीरा उमप CC BY-NC-ND  — महाराष्ट्र के गांवों में गीत गाकर अपने माता-पिता के साथ भिक्षाटन करती मातंग समुदाय की एक छोटी सी बच्ची बड़ी होकर एक आंदोलनकारी शाहीर बन जाती है. ‘दिमडी’ नाम के छोटे से वाद्ययंत्र को थाप से बजाती और भीम गीत गाती हुईं वे बाबासाहेब के संदेशों को फैलाती हैं. अप्रैल 14, 2024 के दिन आंबेडकर जयंती के अवसर पर हम यहां मीरा उमप की कहानी प्रस्तुत कर रहे हैं ... पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया 18 hr
गाजा में, मलबे में फंसी, शरीर और आत्मा CC BY  — गाजा पर इज़राइल के हमले की क्रूरता को जापानी एनीमे श्रृंखला "अटैक ऑन टाइटन" में पूर्वाभासित है, जो पहली बार 2013 में प्रसारित हुई थी। ... Global Voices 18 hr
ग़ाज़ा में यूएन सुरक्षा कर्मचारी की मौत; महासचिव ने किया जाँच का आग्रह Attribution+  — ग़ाज़ा पट्टी के रफ़ाह इलाक़े में स्थित योरोपीय अस्पताल जा रहे एक यूएन वाहन के बमबारी की चपेट में आने से, एक यूएन कर्मचारी की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हुआ है.  ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 23 hr
यमन: आमजन की पीड़ा पर गहरी चिन्ता, सतत शान्ति प्रयासों की पुकार Attribution+  — पिछले एक दशक से हिंसक टकराव से जूझ रहे यमन में आम नागरिक अब भी गहरी पीड़ा से जूझ रहे हैं और देश में हैज़ा के बढ़ते प्रकोप के कारण हालात और बिगड़ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय सहायता अधिकारी ने सोमवार को सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए सदस्य देशों को देश में हालात से अवगत कराया. ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 1 d
वाराणसी से PM मोदी के नामांकन में द्रौपदी मुर्मू के शामिल होने का दावा गलत, देखें VIDEO CC BY-ND  — बूम ने जांच में पाया कि पीएम मोदी के साथ द्रौपदी मुर्मू की यह तस्वीर 2022 की है वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मुर्मू के नामांकन में पहुंचे थे. ... BOOM Live 1 d
यूक्रेन युद्ध भड़कने के बाद से अब तक दो हज़ार बच्चे हुए हताहत Attribution+  — संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) ने सोमवार को बताया कि यूक्रेन में जारी युद्ध के कारण अब तक क़रीब दो हज़ार बच्चों की या तो मौत हुई है या वे हताहत हुए हैं. ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 1 d
अयोध्या के मंदिर में राहुल गांधी को देख ‘मोदी मोदी’ के लगे नारे? झारखंड का पुराना वीडियो वायरल CC BY  — कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कांग्रेस नेता को एक मंदिर से बाहर निकलते और भीड़ को ‘जय श्री राम’ और ‘मोदी-मोदी’ के... The post अयोध्या के मंदिर में राहुल गांधी को देख ‘मोदी मोदी’ के लगे नारे? झारखंड का पुराना वीडियो वायरल appeared first on Alt News. ... Alt News 1 d
ग़ाज़ा: रफ़ाह से साढ़े तीन लाख लोग विस्थापित, $2.8 अरब की नई सहायता अपील Attribution+  — फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए यूएन एजेंसी (UNRWA) ने सोमवार को आगाह किया है कि इसराइली बमबारी के कारण पिछले एक सप्ताह में अब तक, क़रीब तीन लाख 60 हज़ार लोग रफ़ाह शहर छोड़कर जा चुके हैं. हिंसा में एक और यूएन मानवीय राहतकर्मी के मारे जाने की ख़बर है. ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 1 d
किसानों पर शंभू बार्डर-जींद के पास आंसू के गोले बरसाए गए ,सरकार बोली-अभी नहीं आ सकता MSP कानून CC BY  — सोमवार को किसान और केंद्रीय मंत्रियों के बीच हुई वार्ता फेल होने के बाद, मंगलवार को पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को हरियाणा के जींद के पास आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने किसानों को जींद जिले में खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करने […] ... असलीभारत 1 d
राहुल बोले- सत्ता में आएंगे तो देंगे MSP की गारंटी, ममता बोंली- आंसू गैस छोड़ना बर्बरता CC BY  — मंगलवार को किसानों पर आंसू गैस छोड़ने और उनकी मांगों को पूरा नहीं करने पर विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, वाम पंथी दलों आदि मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर किसानों के साथ […] ... असलीभारत 1 d
सूडान: अल-फ़शर में अनगिनत ज़िन्दगियों पर जोखिम, यूएन एजेंसियों की चेतावनी Attribution+  — संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता एजेंसियों का कहना है कि सूडान के नॉर्थ दारफ़ूर प्रान्त में जारी भीषण लड़ाई में एक अस्पताल को क्षति पहुँची है और दो युवजन की मौत हो गई है. हाल के दिनों में हिंसा में आई तेज़ी से एक बार फिर अकाल की आशंका बढ़ती जा रही है और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की ज़िन्दगियों पर जोखिम है. ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 1 d
कमलनाथ का एआई जनित आवाज वाला वीडियो फर्जी दावे से वायरल, देखें VIDEO CC BY-ND  — दावा: कांग्रेस नेता कमलनाथ मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक में मस्जिद की जमीन वापस दिलवाने और आर्टिकल 370 बहाल करने की बात कह रहे हैं.फैक्ट: बूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फेक है. वीडियो में कमलनाथ की असली आवाज नहीं है, बल्कि इसमें एआई वॉयस क्लोनिंग के जरिए अलग से फर्जी आवाज जोड़ी गई है.कैसे पता की सच्चाई: बूम को पड़ताल के दौरान 'लोकमत' के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 नवंबर 2018 का अपलोड किया हुआ मूल वीडियो मिला. इसमें कमलनाथ मुस्लिम मतदाताओं से आरएसएस की रणनीति से सचेत रहने की सलाह दे रहे थे, जो कि वायरल वीडियो के दावे से बिलकुल अलग था. इसके अलावा हमने वीडियो को डीपफेक विश्लेषण टूल इतिसार पर भी चेक किया. टूल ने इसकी पुष्टि की कि वीडियो की आवाज एक एआई जनरेटेड आवाज है.पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें. ... BOOM Live 1 d
PM मोदी का दावा बेबुनियाद, राहुल गांधी लगातार अडानी-अंबानी पर हमला करते आ रहे हैं CC BY  — 8 मई को तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि चुनावों की घोषणा के बाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी... The post PM मोदी का दावा बेबुनियाद, राहुल गांधी लगातार अडानी-अंबानी पर हमला करते आ रहे हैं appeared first on Alt News. ... Alt News 1 d
उत्तराखंड सीएम धामी पर चुनाव में पैसे बांटने के आरोप वाला VIDEO पुराना है CC BY-ND  — दावा: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सरेआम पैसे बांटे.फैक्ट: बूम ने जांच में पाया कि वीडियो साल 2022 का है. उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान AAP ने सीएम धामी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था.कैसे पता की सच्चाई: बूम ने वीडियो में सुनाई दे रही आवाज 'ये देखिए कैसे शिव अरोरा अपने आपको वोट डलवाने के चक्कर में हजार-हजार रुपये हर लिफाफे में डाले जा रहे हैं.' से संकेत लेकर गूगल पर सर्च किया. हमें हिंदी न्यूज 'न्यूज 18 यूपी/उत्तराखंड' के यूट्यूब चैनल पर 7 फरवरी 2022 की वीडियो रिपोर्ट मिली. इसमें और 14 फरवरी 2022 को जनसत्ता में प्रकाशित न्यूज रिपोर्ट में बताया गया कि आप और कांग्रेस ने सीएम धामी पर पैसे बांटते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने का दावा किया.पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें. ... BOOM Live 1 d
कनाडा में पीएम मोदी के विरोध का असंबंधित वीडियो केजरीवाल की जमानत से जोड़कर वायरल CC BY-ND  — बूम ने पाया कि यह वीडियो कनाडा के माल्टन में 5 मई 2024 को निकाले गए 'नगर कीर्तन जुलूस' के दौरान का है. इसका अरविंद केजरीवाल की रिहाई से कोई संबंध नहीं है. ... BOOM Live 1 d
मंच पर तोड़फोड़ का यह वीडियो हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी की रैली का नहीं है CC BY-ND  — बूम ने पाया कि वीडियो जनवरी 2021 का है, जब किसानों के विरोध प्रर्दशन के कारण हरियाणा सीएम को करनाल में आयोजित होने वाले 'किसान महापंचायत' कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा था. ... BOOM Live 1 d
असंरक्षित नदियों में भी होना चाहिए घड़ियालों का संरक्षण CC BY-ND  — गेविलियस जीन वाले मगरमच्छों की फैमिली में से बची एकमात्र प्रजाति, घड़ियाल की संख्या कम होती जा रही है। इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) की रेड लिस्ट में गंभीर रूप से संकट ग्रस्त श्रेणी में शामिल भारत के स्थानीय जीव घड़ियाल की वैश्विक जनसंख्या 1940 के दशक में जहां 5,000 थी, अब यही […] The post असंरक्षित नदियों में भी होना चाहिए घड़ियालों का संरक्षण appeared first on Mongabay हिन्दी. ... Mongabay 1 d
सदन में पीएम मोदी की आलोचना का यह वीडियो नेपाली संसद का नहीं है CC BY-ND  — बूम ने पाया कि वीडियो नेपाली संसद का नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का है, जब किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी मार्च 2021 में बजट पर भाषण दे रहे थे. ... BOOM Live 1 d
हरियाणा: मार्च से एमएसपी पर होगी सरसों की खरीद, सरकार ने फसलों की खरीद का जारी किया प्लान, 3 दिन में... CC BY  — हरियाणा में रबी सीजन के दौरान राज्य सरकार किसानों से सरसों, चना, सूरजमुखी, समर मूंग की खरीद एमएसपी पर करेगी। इसके अलावा सरकार मार्च महीने से 5 जिलों में उचित मूल्य की दुकानों के जरिए सूरजमुखी तेल की सप्लाई भी शुरू की जाएगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सरकार की तैयारियों के बारे में बताया […] ... असलीभारत 2 d
किसानों के दिल्ली मार्च को रोकने के लिए मोदी के मंत्री चंडीगढ़ पहुंचे, क्या इन मुद्दों पर बनेगी सहमत... CC BY  — किसानों के 13 फरवरी को होने वाले दिल्ली मार्च को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम ने सोमवार शाम चंडीगढ़ पहुंच गई है। मंत्रियों की टीम में खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा सहित अन्य मंत्री किसान नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस बीच, […] ... असलीभारत 2 d
अफ़ग़ानिस्तान: मूसलाधार बारिश, बाढ़ से जान-माल की हानि, महासचिव ने जताया शोक Attribution+  — संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने अफ़ग़ानिस्तान के बाग़लान प्रान्त में अचानक आई जानलेवा बाढ़ में अनेक लोगों की मौत होने पर गहरा शोक प्रकट किया है और इस कठिन समय में देश के साथ एकजुटता जताई है.  ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 2 d
जामयांग सेरिंग ने नहीं कहा बीजेपी में शामिल होना उनका खराब निर्णय, देखें VIDEO CC BY-ND  — दावा: लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग ने कहा कि बीजेपी में शामिल होना और पीएम मोदी का समर्थन करना उनका सबसे खराब निर्णय था.फैक्ट: बूम ने पाया कि वायरल बयान फर्जी है. जामयांग सेरिंग ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसका खंडन किया और बताया कि ये मेरे शब्द नहीं हैं.कैसे पता की सच्चाई: सांसद जामयांग सेरिंग के सोशल मीडिया की पड़ताल के दौरान हमें उनके एक्स पर किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने वायरल बयान का खंडन करते हुए लिखा, "मैंने यह शब्द कभी नहीं कहे. मैं उन लोगों की कड़ी निंदा करता हूं जो मेरे नाम का दुरुपयोग कर गलत बयानबाजी करते हैं."पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें. ... BOOM Live 2 d
पाकिस्तान में भारतीय तिरंगे के अपमान का वीडियो केरल का बताकर वायरल CC BY-ND  — बूम ने पाया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पाकिस्तान के कराची में तिरंगे के अपमान का पुराना वीडियो गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. ... BOOM Live 2 d
भारत: पंचायत स्तर पर रूपान्तरकारी बदलाव लाने की मुहिम Attribution+  — भारत में पिछले कई दशकों से मज़बूत हुए स्थानीय प्रशासन यानि पंचायत राज ने, समुदायों की भागेदारी और निर्णय निर्माण प्रक्रिया में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाई है. पंचायत और ज़िला शासन के स्तर पर रूपान्तरकारी बदलाव कर रही कुछ महिलाओं की कहानी, यूएन मुख्यालय में पेश की गई. उन्हीं में से एक महिला – त्रिपुरा की सुप्रिया दास दत्ता की दास्तान... ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 2 d
डॉ. देवी शेट्टी के साथ मारपीट के दावे से वायरल वीडियो की आवाज एआई जनित है CC BY-ND  — बूम ने पाया कि वायरल वीडियो डीपफेक है. असंबंधित वीडियो क्लिप्स में एआई वॉयस क्लोनिंग की मदद से आवाजें जोड़ी गई हैं. ... BOOM Live 2 d
चुनावों का लोकतंत्रीकरण: इलेक्टोरल बॉन्ड पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय का ऐतिहासिक फैसला CC BY  — चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक करार देकर, भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने भाजपा के कड़े विरोध के बावजूद, राजनीतिक समानता, चुनाव पारदर्शिता और मतदाता अधिकारों के सिद्धांतों को बढ़ावा दिया। ... Global Voices 2 d
पत्थर की मूर्ति और गोबर की बत्ती CC BY-NC-ND  — भगवान और उनके भव्य मंदिर के उद्घाटन की धूमधाम थोड़ी मद्धम पड़ चुकी है, और ऐसे में एक कवि की तेज़धार व्यंग्य रचना हमें राष्ट्र के बदलते स्वरूप पर नज़र डालने को मजबूर करती है ... पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया 2 d
ऑपइंडिया और अन्य ने भूपेन्द्र जोगी पर हुए हमले को यूट्यूबर ध्रुव राठी से जोड़ा CC BY  — मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान मीडिया को दिए एक हास्यजनक इंटरव्यू से चर्चित हुए भूपेन्द्र जोगी पर हाल ही में 2 बदमाशों ने हमला करने की कोशिश की.... The post ऑपइंडिया और अन्य ने भूपेन्द्र जोगी पर हुए हमले को यूट्यूबर ध्रुव राठी से जोड़ा appeared first on Alt News. ... Alt News 3 d
कन्नौज में अखिलेश यादव के रोड शो पर जूते-चप्पल फेंकने का दावा गलत है CC BY-ND  — बूम को सपा विधायक रेखा वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. रोड शो में अखिलेश पर फूल और माला फेंकी जा रही थी. ... BOOM Live 3 d
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया यूजर्स को 1 लाख रुपये देने का वादा नहीं किया है, देखें VIDEO CC BY-ND  — दावाः राहुल गांधी फेसबुक- इंस्टाग्राम चलाने वालों को सालाना एक लाख रुपये देने का वादा कर रहे हैं.फैक्ट क्या है: बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है. राहुल गांधी कांग्रेस मेनिफेस्टो के 'पहली नौकरी पक्की गारंटी' की बात कर रहे थे जिसके तहत ग्रैजुएट-डिप्लोमा होल्डर को एक साल के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे. कैसे पता लगाई सच्चाई: हमें कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर 21 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो में राहुल गांधी बेरोजगारी युवाओं (ग्रैजुएट्स) को पहली नौकरी का अधिकार देने की बात कह रहे थे. वीडियो में वह कहते हैं, "पहली नौकरी का अधिकार मतलब हिंदुस्तान के सारे ग्रैजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर उन सबको एक साल के लिए अप्रेंटिसशिप मिलेगी. एक लाख रुपये साल का, 8500 रुपये महीने का उनके बैंक अकाउंट में जाएगा. उनकी ट्रेनिंग होगी और पहले साल अच्छा काम किया तो उन्हें पर्मानेंट नौकरी मिलेगी."पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें - ... BOOM Live 3 d
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने नहीं लगाया ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ का नारा, अमित शाह का दावा ग़लत CC BY  — सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल है जिसमें समाजवादी पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता नारे लगाते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि एक समर्थक ने ‘पाकिस्तान... The post समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने नहीं लगाया ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ का नारा, अमित शाह का दावा ग़लत appeared first on Alt News. ... Alt News 3 d
वोटिंग के लिए मोटिवेट करने वाला अमूल गर्ल का फर्जी विज्ञापन वायरल CC BY-ND  — बूम ने जांच में पाया कि वायरल ऐड फेक है. अमूल ने ग्राफिक बनाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. ... BOOM Live 3 d
‘300 आतंकी घुसने वाले हैं…’ जेपी नड्डा का पुराना बयान भ्रामक दावे से वायरल CC BY-ND  — बूम ने पाया कि जे.पी. नड्डा का यह बयान अक्टूबर 2020 का है, जब बिहार के बक्सर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भाषण दिया था. ... BOOM Live 3 d
घर जरूर लौटते हैं अजगर, समय लगता है लेकिन लौट आते हैं: स्टडी CC BY-ND  — हाल ही में दक्षिण भारत के दो टाइगर रिजर्व में 14 इंडियन रॉक पायथन (Python molurus) पर हुई एक टेलीमेट्री स्टडी में इस प्रजाति के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। इस स्टडी ने इन सांपों की पारिस्थितिकी, वितरण, जनसंख्या और भारत में इनके व्यवहार से जुड़ी सीमित जानकारी में इजाफा किया है। भारत […] The post घर जरूर लौटते हैं अजगर, समय लगता है लेकिन लौट आते हैं: स्टडी appeared first on Mongabay हिन्दी. ... Mongabay 3 d
मारी मस्जिद के हिंदू रखवाले CC BY-NC-ND  — मारी गांव में सदियों पुरानी एक मस्जिद और मज़ार हैं जिनकी देखभाल स्थानीय हिंदुओं के हाथ में है. यह फ़िल्म देखिए और पढ़िए कि कैसे बिहार के नालंदा ज़िले का यह गांव मिली-जुली संस्कृति की मिसाल है ... पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया 3 d
हंगेरियन मधुमक्खी पालकों को किर्गिस्तान में मिला मधुमक्खियों का आशियाना CC BY  — टोकटोगुल क्षेत्र का वर्णन करते हुए, फ़ुलमेर के फ़ेरेन्क टाकस कहते हैं: "यह मधुमक्खियों के लिए स्वर्ग है क्योंकि यह फूलों के लिए स्वर्ग है।" ... Global Voices 3 d
अमेरिका: फ़लस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ अनुचित बर्ताव पर क्षोभ Attribution+  — संयुक्त राष्ट्र की एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने आगाह किया है कि अमेरिकी विश्वविद्यालयों में ग़ाज़ा मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुई सख़्त कार्रवाई चिन्ताजनक हैं, और यह दर्शाती है कि शिक्षण केन्द्रों में बौद्धिक स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक सिद्धान्तों का पतन हो रहा है.  ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 3 d
म्याँमार: सशस्त्र सेना और पृथकतावादी गुट के बीच बढ़ती हिंसा पर चिन्ता Attribution+  — संयुक्त राष्ट्र ने म्याँमार के राख़ीन प्रान्त में बढ़ते हिंसक टकराव पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है और सभी युद्धरत पक्षों से आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने व अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून का पालन करने का आग्रह किया है. ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 4 d
ग़ाज़ा युद्ध पर विराम लगाने के लिए, यूएन महासचिव ने दोहराई अपील Attribution+  — संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने दक्षिणी ग़ाज़ा में स्थित रफ़ाह में नाज़ुक स्थिति के बीच इसराइली और हमास नेताओं से फिर अपील की है कि ग़ाज़ा में युद्ध का अन्त करने और सभी बंधकों की तत्काल रिहाई के लिए राजनैतिक साहस दर्शाना होगा. उन्होंने इस विषय में सहमति बनाने के लिए प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ने का आग्रह किया है. ... संयुक्त राष्ट्र समाचार 4 d
भंडारा के युवा: चुनाव नहीं, रोज़गार है पहला सवाल CC BY-NC-ND  — भारत के आम चुनाव 2024 के पहले चरण में भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा. यहां शिवाजी स्टेडियम में बेरोज़गारी और चिंता साफ़ छलक रही है, जहां ग्रामीण युवा सरकारी नौकरियों के लिए प्रशिक्षण में जुटे हैं. यह उनके लिए प्राथमिकता है, चुनावी वायदे दूसरे नंबर पर आते हैं. आज की इस कहानी से हमारी श्रृंखला की शुरुआत हो रही है, जिसका नाम है- ग्रामीण मतपत्र 2024 ... पीपल्स आर्काइव ऑफ़ रूरल इंडिया 4 d